लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया
भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ताओं में से एक युवा समाजसेवी के रूप में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले समीर आरेकर को गोंदिया नगर अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किया जा रहा है । कार्यकर्ताओं की फौज उनके साथ होने से उन्हें आगामी होने जा रहे गोंदिया नगर परिषद चुनाव में नगर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से मैदान में उतारा जा सकता है ।
हाल ही में गोंदिया नगर परिषद नगर अध्यक्ष पद का आरक्षण ओबीसी प्रवर्ग के लिए घोषित किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष का पद का आरक्षण घोषित होते ही अनेक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा दर्शाई है । जिनमें से एक युवा सामाजिक तथा भाजपा के कार्यकर्ता समीर आरेकर उनमें से एक ऐसे कार्यकर्ता है कि उन्हें नगर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाने के लिए कार्यकर्ता आगे ला रहे हैं ।चुनावी विषय को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा, बैठक का आयोजन कर चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है। इस संदर्भ में जब भाजपा के समीर आरेकर से जानकारी ली गई तो उन्होंने भी बताया कि मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होकर मेरी राजनीति की शुरुआत भारतीय युवा मोर्चा से हुई है। इसी मोर्चे के माध्यम से शहर के प्रत्येक युवा, छात्रों व आम जनता तक पहुंचने का मौका मिला है। इस दौरान आम जनता की समस्या हल करने का भी अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। इसी मोर्चे ने मेरी पहचान आम आदमी तक पहुंचाई है। सामाजिक संगठनों के माध्यम से अनेक सामाजिक कार्य करने से हमेशा मेरी सक्रिय भूमिका रही है। सामाजिक कामों को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने नगराध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ाने की इच्छा दर्शाई है। यदि भाजपा ने मुझ पर विश्वास जताया तो मैं प्रमाणिक तौर पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।