आरक्षण से दिग्गजों के सपनों पर फिरा पानी - गोरेगांव नपं में बनेगा अनुसूचित जनजाती का नगराध्यक्ष

         लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
नगराध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित उम्मीदवार पिछले कई महिनों से विकास कार्यों के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रीय भूमिका अपनाते हुए जनसेवा के काम कर रहे थे, लेकिन 6 अक्टूबर को गोरेगांव नगर पंचायत नगराध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित होने से इच्छुक संभावित उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिर गया है। गोरेगांव नगर पंचायत के नगराध्यक्ष पद का आरक्षण अनुसूचित जनजाती प्रवर्ग के लिए निकाला गया है। एसटी प्रवर्ग का आरक्षण घोषित होने से अब गोरेगांव नगर पंचायत प्रशासन की कमान आदिवासी नगराध्यक्ष के हाथ में रहेंगी। 
बता दें कि वर्ष 2015 में गोरेगांव नगर पंचायत का चुनाव हुआ था। जिसमें सर्व सामान्य महिला प्रवर्ग के लिए नगराध्यक्ष का पद आरक्षित किया गया था। जिसमें गोरेगांव नगर पंचायत की पहली नगराध्यक्षा सीमा राहुल कटरे बनी थी। ढाई वर्ष के बाद नगराध्यक्ष की कमान इंजि. आशिष बारेवार ने संभाली। जिसका कार्यकाल वर्ष 2020 में समाप्त हुआ, लेकिन विभिन्न कारणों को लेकर नगर पंचायत का चुनाव नहीं हो पाया है। पिछले 5 वर्षों से गोरेगांव नगर पंचायत पर प्रशासक राज चल रहा था। राजनितिक क्षेत्र से जुड़े नेताओं में आशंका थी कि इस बार नगराध्यक्ष पद का आरक्षण जनरल या ओबीसी प्रवर्ग से घोषित होगा। जिसे देखते हुए इच्छुक व संभावित उम्मीदवारों ने पिछले कई महिनों से विकास कार्य तथा िवभिन्न सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर जनसेवा शुरू कर दी थी। लेकिन 6 अक्टूबर को आरक्षण घोषित होने से इच्छुक उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिर गया है। अनुसूचित जनजाती प्रवर्ग के लिए नगराध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित किया गया है, जिससे अब प्रमुख राजनितिक पार्टियां उम्मीदवारों की खोज में लग गई है।

चुनाव की तैयारी शुरू : येरोला 
जिस तरह से महाराष्ट्र में मित्र पक्षों के साथ गठबंधन कर चुनाव लडा गया है। ठीक इसी तर्ज पर चुनाव लढना चाहिए। लेकिन स्थानिक कार्यकर्ताओं के निर्णय पर निर्भर होगा। फिलहाल इस विषय पर कोई निर्णय या चर्चा नहीं हुई है। लेकिन संभावित उम्मीदवारों को सक्रीय कर दिया गया है। 
- जगदीश येरोला, तहसील अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, गोरेगांव 
...............................................
पार्टी का निर्णय अंतिम रहेगा : बारेवार 
गोरेगांव नगर पंचायत का चुनाव मित्र पक्षों के साथ लढा जाएगा या स्वबल पर चुनाव लढा जाएगा। इसका निर्णय पार्टी लेगी। पार्टी का निर्णय अंतिम रहेगा। रही उम्मीदवारों की बात तो इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे। चुनाव की रणनिती तैयार की जा रही है। 
- इंजि. आशिष बारेवार, भाजपा चुनाव प्रमुख 
...............................................
महायुती के साथ लढा जाएगा चुनाव: बघेले 
महाराष्ट्र में अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन के साथ चुनाव लढकर सत्ता में आयी है। ठीक इसी तर्ज पर गाेरेगांव नगर पंचायत में भी महायुती के साथ चुनाव लढा जाएगा, लेकिन इस संदर्भ में फिलहाल पार्टी की ओर से कोई संदेश नहीं आया है। चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
- केवलराम बघेले, तहसील अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट गोरेगांव)
...................................................
मित्र पक्षों के साथ लढा जाएगा चुनाव: घासले 
गोरेगांव नगर पंचायत का चुनाव शिंदे गुट की शिवसेना मित्र पक्षों के साथ लढेगी। इस संदर्भ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जा रही है। पार्टी के निर्णय के बाद ही आगे की भूमिका तय की जाएगी। 
- संजय घासले, तहसील प्रमुख, शिवसेना (शिंदे गुट)