आदिवासी आक्रोश मोर्चा: प्रशासन अलर्ट - बड़े पैमाने पर पुलिस का बंदोबस्त, वीडीयो कैमरों के माध्यम से रहेंगी नजर लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

         लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
बंजारा, धनगर तथा अन्य जातियों को आदिवासी आरक्षण का लाभ ना दें इस मुख्य मांग को लेकर आदिवासी अधिकार कृति समिति के नेतृत्व में अाज सोमवार 6 अक्टूबर को शहर के इंदिरा स्टेडियम से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया है। इस मोर्चे में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय शामिल होने जा रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट होकर मोर्चे पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया है। वहीं 11 वीडियो कैमरों के माध्यम से मोर्चे की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए वीडियो कैमरे लगा दिए गए है। इसी तरह मार्गों का परिवर्तन तथा आवागमन की जानकारी भी जारी कर दी गई है। 
बता दें कि बंजारा, धनगर तथा अन्य जातियों के संगठनों द्वारा मांग की जा रही है कि आदिवासी प्रवर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाए। इस मांग को लेकर बंजारा समाज तथा अन्य समाज संगठन आंदोलन की भूमिका अपना रहे है। जिसे देखते हुए आदिवासी समुदाय एकजूट होकर बंजारा, धनगर तथा अन्य जातियों को आदिवासी का आरक्षण का लाभ ना दें आदि मांगों को लेकर 6 अक्टूबर को आदिवासी अधिकार कृति समिति द्वारा विशाल आक्रोश मोर्चे का आयोजन किया गया है। मोर्चे में 50 हजार से अधिक आदिवासी समुदाय शामिल होने की संभावना होने से पुलिस प्रशासन भी इस मोर्चे को लेकर अलर्ट हो गया है। इस दौरान शांतता भंग ना हो, वाहन दुर्घटनाओं के कारण किसी को नुकसान न हो, यातायात नियमन और नियंत्रण से घटना न घटे तथा कानून व्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न न हो आदि उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट होकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए है। बताया गया है कि इंदिरा गांधी स्टेडियम से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्गों पर कोई वाहन खड़े ना रखे, वहीं मार्गों पर इस कालावधी में दुकाने ना लगाए। इस तरह का आव्हान कर संबंधितों को सूचना पत्र भी दिया गया है। इतना ही नहीं तो मोर्चे पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 11 वीडियो कैमरे लगाए गए है, वहीं चार उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 19 पुलिस निरीक्षक, 34 सहायक पुलिस निरीक्षक तथा पुलिस उपनिरीक्षक इसी प्रकार 409 पुरूष पुलिस अमलदार, 195 महिला पुलिस अमलदार तथा 2 आरसीपी पथक व 4 वाहन तैनात कर दिए गए है।