एनएमडी कॉलेज के छात्रों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया

    लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया 
जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्ररीय आपदा प्रबंधन निवारण दिवस मनाया गया। इस दौरान एनएमडी महाविद्यालय के भूगोल के विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर आपदा के दौरान कैसे सुरक्षित रहे इसके गुर सिखे। इस दौरान भूगाेल विभाग के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस संदर्भ में बताया गया है कि 13 अक्टूबर को आपदा प्रबंधन निवारण दिवस जिलाधिकारी कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान प्रत्यक्ष जिलाधिकारी प्रजित नायर, निवासी जिलाधिकारी भैयासाहेब बेहरे, उपजिला अधिकारी मानसी पाटील ने विद्यार्थियों के साथ संवाद साधकर, आपदा प्रबंधन पर मार्गदर्शन करते हुए आपदा के दौरान किस तरह से अपनी तथा अन्यों को सुरक्षित कैसे रखे। इस पर विस्तृत तौर पर जानकारी दी गई। वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने आपदा प्रबंधन का कामकाज, प्रशासन की व्यवस्था पर मार्गदर्शन किया। साथ ही आपदा प्रबंधन बचाव दल के दुर्गादास रंगारी, अग्निशमन अधिकारी लोकचंद भेंडारकर ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। इसके लिए प्राचार्य डा. रविंद्र मोहतुरे के मार्गदर्शन में विभाग अध्यक्ष डा. शशिकांत कडु, भूगोल विभाग के प्रबंधक प्रो. डा. अंकित जायस्वाल, प्रो. निलकंठ भेंडारकर, प्रो. विजय कोचाटे, प्रा. शुभांगी डडमल तथा भूगोल अध्ययन मंडल के छात्रों ने उचित नियोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।