पी. डी. राहंगडाले स्कूल के छात्रों का विभागीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

       लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव में स्थित पी. डी. राहंगडाले स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, गोरेगांव के विद्यार्थियों ने तालुका एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विभागीय खेल प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की है।
इन विद्यार्थियों  में रोशनी पटले थाली फेक, 3000 मीटर पैदल चाल में सिमरन चव्हाण, 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में प्रतीक जगदीश पटले, 4×100 मीटर रिले में  प्रदीप राउत और चिराग राहंगडाले शामिल हैं। इन विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से स्कूल का नाम रोशन किया है।इस सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य सी. डी. मोरघड़े, पर्यवेक्षक ए. एच. कटरे, खेल शिक्षक आर वाय कटरे  साथ ही समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अभिभावकों ने बधाई दी है ।और आगामी विभागीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्राचार्य ने कहा कि यह चयन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।