कुकर में विस्फोट, 6 घायललोकशाही एक्सप्रेस न्यूज भंडारा

    लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज भंडारा 
भंडारा, : शारदा महोत्सव के पर महाप्रसाद के दौरान एक कुकर फटने की घटना  12 तारीख को भंडारा के बैरागीवाड़ा इलाके में हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। शहर के बैरागीवाड़ा इलाके में हनुमान मंदिर के बगल में शारदा देवी की स्थापना की गई है। इसी स्थान पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। इस महाप्रसाद के लिए 40 लीटर के कुकर में प्रसाद पकाया जा रहा था। इसी दौरान, कुकर को ठंडा होने से पहले खोलने की कोशिश करते समय यह  फट गया। बताया जा रहा है कि इस समय आसपास के पांच से छह लोग घायल हो गए। जिसमें एक  छोटे बच्चे का भी समावेश है।