कुरहाडी में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने की 520 महिला-पुरूषों की स्वास्थ्य जांचलोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोरेगांव

  लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोरेगांव 
ग्रामीण क्षेत्र की जनता को नि:शुल्क व सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो इस उद्देश्य को लेकर कुरहाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार 26 सितंबर को स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार इस उपक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया था। जिसमें कुरहाडी जिला परिषद क्षेत्र के अनेक ग्रामों के महिला-पुरूषों ने हिस्सा लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। बताया गया है की विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने 520 महिला-पुरूषों की स्वास्थ्य जांच कर समय पर उपचार तथा सुविधा का लाभ लेने की सलाह दी है। 
बता दे की इन दिनों बदलते मौसम के कारण विभिन्न संक्रमण बीमारियों का प्रकोप हो रहा है। संक्रमण बीमारी से कैसे दूर रहे तथा उचित उपचार व सेवा का लाभ कैसा लिया जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। कुरहाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य शैलेष नंदेश्वर की अध्यक्षता में जिप उपाध्यक्ष व स्वास्थ्य शिक्षा सभापति सुरेश हर्षे के हस्ते किया गया। इस दौरान सभापति चित्रलेखा चौधरी, पंस सदस्य सुप्रिया गणवीर, शीतल बिसेन, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरविंद वाघमारे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद चौहान, जिला विस्तार व माध्यम अधिकारी विजय आखाडे, आंगनवाडी पर्यवेक्षिका विमल राउत आदि उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य जांच टीम में कान, नाक्र व गला विशेषज्ञ डा. ऋतिक उन्हाडे, दंत रोड विशेषज्ञ डा.एस. जायसवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका माकडे, स्त्री रोग व बाल रोग विशेषज्ञ डा. रेखा दुबे, मेडिकल ऑफिसर डा. किर्तीकुमार चुलपार, डा. ऋषिकेश चौखंडे, डा. देवेंद्र ठाकुर, डा. संजय रहांगडाले, डा. खुशबु कटरे, डा. निधि चौधरी आदि ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अजय काटेवार व आभार रविशंकर कटरे ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।