लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
गोंदिया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी महसूल व वनविभाग स्वामित्व योजना अंतर्गत आज 27 सितंबर को ग्राम टेढ़वा में 280 ग्राम नागरिक परिवारों को भूमि अधिकार पत्र (सनद) विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते वितरित किये गए।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ आम नागरिकों की व्यक्तिगत समस्याएं अनेक है। मेरे प्रयास गाँव विकास के साथ मानव विकास के रहे। हमनें शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक आम नागरिक तक पहुँचाने का कार्य कर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया है।
गाँव में वंश परंपरागत निवास कर रहे लोगों को एवं गाँव के बाहरी क्षेत्र में रहे लोगों को राजस्व और वनविभाग की अड़चनों के कारण परेशानियां उठानी पड़ रही थी। उनके पास भूमि का अधिकार पत्र न होने से उन्हें अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था। हमनें शासन के दरबार में इस जटिल समस्याओं को रख इसके समाधान हेतु सरकार का ध्यानकेन्द्रित किया और आज ये प्रयास सफल होकर आम ग्रामजनों को भूमि का अधिकार प्राप्त हो रहा है।
विधायक श्री अग्रवाल ने कहा, गाँव और गाँव के बाहर के अतिक्रमण धारकों को 2011 के पूर्व के एवं 1996 से निवास कर रहे लोग ऐसे करीब 25 हजार परिवारों को पट्टे वितरित करने का हमारा लक्ष्य है। वर्तमान में ये पट्टे 500 चौरस फुट के दिये जा रहे है। आगे इसे 2 हजार से 3000 हजार तक कैसे किये जायें इसे लेकर हम सरकार से बातचीत कर इसका भी लाभ देने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, पूरे राज्य में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र पहला क्षेत्र है जहां ग्रामीण में 40 हजार आवास एवं शहरी क्षेत्र में 10 हजार आवास मंजूर हुए है। आगे अन्य जरूरतमंदों को लाभ देने, हमनें 50 हजार आवास मंजूर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकारी रिकॉर्ड में नक्शे के आधार पड़ दर्ज पानंद रास्तों को पक्के बनाने का कार्य शुरू हो चुका। जो रास्ते नक्शे में नहीं थे उन्हें भी लिस्ट में लेकर उनके खडीकरन, मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम टेढ़वा सरपंच श्रीमती कौशल तुरकर, तहसीलदार शमशेर पठान, भूमि अभिलेख अधिकारी अजय क्षिरसागर, जिप सदस्य अनंदा वाढ़िवा, छत्रपाल तुरकर, सेंट्रल कृषक उपाध्यक्ष भाऊलाल भाऊ, सेंट्रल कृषक संचालक दिनेश तुरकर, पूर्व सरपंच गोविंदभाऊ तुरकर, उपसरपंच अनिताताई मात्रे, माणिक तुरकर, नंदू बिसेन, जीतनताई, सोमलताई, सहित सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।