लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया
तीन दिन पूर्व ही एक बालक को तेंदुए ने उठाकर ले गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी, फिर एक और घटना सामने आने से ग्रामीणों में दहशत निर्माण हो गई है।
एक महिला पर रात में गहरी नींद में सोते समय बाघ ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 28 तारीख की रात लगभग 1 बजे देवरी तालुका के ग्राम पंचायत पलासगाँव के अंतर्गत आने वाले धमदीटोला गाँव में हुई। मृतक महिला का नाम प्रभाबाई शंकर कोराम (उम्र 49) है, जो आलेवाड़ा, तालुका देवरी की निवासी हैं।