प्रेस क्लब गोंदिया के नाम से गोंदिया जिले मे सबसे बड़ी पत्रकारों की संगठना की स्थापनाअध्यक्ष हिदायत शेख, कार्यकारी अध्यक्ष सावन डोये और सचिव प्रमोद नागनाथे चुने गएपत्रकार परिषद लेने के लिए संपर्क करने का किया गया आव्हानलोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया

लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया 
गोंदिया में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और  प्रश्नों के समाधान के लिए गुरुवार, 4 सितंबर को प्रेस क्लब गोंदिया के नाम से एक पत्रकार संगठन का गठन किया गया है। इस संगठन के माध्यम से पत्रकार परिषद लेकर अपनी समस्या शासन तक पहुंचाने के लिए संगठन से संपर्क करने की अपील भी प्रेस क्लब गोंदिया की ओर से की गई है ।
स्थानीय दैनिक देशोन्नति के जिला कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर हिदायत शेख, खेमेंद्र कटरे, सावन डोये, प्रमोद नागनाथे, मुनेश्वर कुकड़े, देवेंद्र राहंगडाले, भरत घासले, रविंद्र तुरकर, दुर्गेश येल्ले, दिलीप चव्हाण, दिलेश्वर पंधराम  आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब गोंदिया के नाम से  कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें हिदायत शेख को प्रेस क्लब का अध्यक्ष, प्रमोद नागनाथे को सचिव, कार्यकारी अध्यक्ष सावन डोये, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, समन्वयक के पद पर भरत घासले और शाहिद पठान  और खेमेंद्र कटरे को मार्गदर्शक पद पर चुना गया। इसके साथ ही सदस्य पद पर मुनेश्वर कुकड़े, देवेन्द्र रहांगडाले, रवीन्द्र तुरकर, अनिल मदनकर, दुर्गेश येले और राकेश रामटेके को चुना गया ।
 *पत्रकार परिषद के लिए करे संपर्क*
जिले का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन के रूप में प्रेस क्लब गोंदिया  के नाम से गठन किया गया है। इस संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्या तथा पत्र परिषद में दी जाने वाली जानकारी को प्रखरता से अखबारों में प्रकाशित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शासन तक उनकी समस्या पहुंचाने की अहम भूमिका प्रमाणिक तौर पर निभाई जाएगी। पत्रकार परिषद , समाचार, विज्ञापन के लिए उपरोक्त संगठन के पदाधिकारीयो से संपर्क कर सकते हैं इस तरह का आह्वान भी प्रेस क्लब गोंदिया की ओर से किया गया है।