लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होने से चालक की मौत* लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क

   लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 
गोंदिया कोहमारा हाईवे पर मुंडीपार के समीप लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई घटना 1 सितंबर की रात 11:30 बजे के दौरान घटित होने की जानकारी दी जा रही है।  इस घटना में ट्रक चालक गोरेगांव तहसील के चोपा निवासी संजय गणेश सहारे की मृत्यु हो गई है। 
खबर दी जा रही है कि चोपा निवासी गणेश सहारे यह ट्रक चालक होकर ट्रक में लोहे के पाइप भरकर मुंबई के लिए निकाला था। इसी दौरान अचानक ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया हो, और ट्रक हाईवे के नीचे उतर गया इस घटना में ट्रक की कैबिन नीचे घुस गई और इसी घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई हो इस तरह का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को ट्रक के केबिन से बाहर निकाल लिया गया ।