लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया
सड़क के दो टुकड़े हो गए थे, जिस वजह से पिछले तीन माह से अधिक की कलावधी से आवागमन ठप हो गया। इस मार्ग से सिर्फ पैदल ही चला जा सकता था। प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन इस ओर लापरवाही बरती गई। जिसकी खबर तहसील के पत्रकार समूह को लगी तो पत्रकार के समूह ने श्रमदान करने का आव्हान किया। जिसे इतना प्रतिसाद मिला कि कुछ ही घंटों में जनसहयोग से सड़क की मरम्मत कर मार्ग को सुचारू रूप से शुरू कर दिया। यह वाकया गोरेगांव तहसील के हिरापुर-पिंडकेपार मार्ग पर सामने आया। इससे यह साबित हो गया कि प्रशासन कितना लापरवाह है। यदि जनता चाहे तो प्रशासन की मदद की राह न देखते हुए कठीन से कठीन काम जनसहयोग के माध्यम से कर सकती है।
बता दें कि तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हिरापुर-पिंडकेपार मार्ग आता है। वहीं यह ग्राम मुंडीपार जिला परिषद के क्षेत्र में आता है। 7 वर्ष पूर्व गोंदिया जिला परिषद सार्वजनिक निर्माण काम विभाग के माध्यम से सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन पिछले चार माह से अधिक समय से हिरापुर-पिंडकेपार मार्ग पर स्थिती एक छोटा पुल दो हिस्सो में बट गया। अर्थात सड़क के दो टुकडे हो गए, जिस वजह से इस मार्ग का आवागमन ठप हो गया। यदि पिंडकेपार, हिरापुर, रामाटोला, हिवरटोला, गोरेगांव की ओर जाना है तो पिंडकेपार तक पैदल ही चलना पड़ता था। या 10 किलोमीटर अंतर तय कर पहुंचना पड़ता था। टुटी सड़क की मरम्मत के लिए हिरापुर, हिवरटोला तथा अन्य ग्रामों के नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग, जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य, बांधकाम सभापति तथा विधायक से गुहार लगाई थी, वहीं पत्र भी दिया गया था। लेकिन गुहार लगाने के बाद भी प्रशासन ने मरम्मत काम का कोई कदम नहीं उठाया। जिसे परेशान होकर स्थानीय नागरिकों ने पत्रकारों को खबर कर उपरोक्त सड़क की पुरी जानकारी दी। जिसके बाद गोरेगांव तहसील के पत्रकारों ने खबर प्रकाशित कर सड़क की मरम्मत करने के लिए जनसहयोग करने का आव्हान किया। इस अाव्हान पर स्थानीय लोगों ने जनसहयोग देकर पत्रकारों के साथ श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर दी। कुछ ही घंटों में सड़क पूर्ण रूप से आवागमन के लिए तैयार हो गई और तीन महिनों का इंतजार तीन घंटे में ही पुरा हो गया।
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को नया सबक
सड़क की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक, जिप अध्यक्ष, सभापति तथा क्षेत्र के जिप, पंस सदस्यों को गुहार लगाई थी। लेकिन इस ओर लापरवाही ही बरती गई। आखिरकार पत्रकारों की पहल व जनसहयोग से प्रशासन की मदद की राह न देखते हुए कुछ ही घंटों में सड़क की मरम्मत का काम पुरा कर दिखाया गया। इस काम से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की पोल तो खुली ही लेकिन उन्हे एक नया सबक भी मिल रहा है।
जनता किसके पास न्याय की गुहार लगाएगी
हिरापुर ग्राम के पूर्व पंस उपसभापति सुरेंद्र बिसेन, ग्रापं सदस्य तथा पूर्व सरपंच विजय बिसेन, उपसरपंच दिलीप बोपचे, मलपुरी ग्रापं के पूर्व सरपंच शेखर कटरे, पूर्व सदस्य दुर्गाप्रसाद विठोले आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के विषय में संबंधित विभाग के अधिकारी, जिप अध्यक्ष, जिप बांधकाम सभापति तथा विधायक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया, लेकिन समस्या हल नहीं हुई। तहसील के पत्रकारों की पहल पर जनसहयोग से सड़क की मरम्मत कर मार्ग को शुरू किया गया है। यदि इसी तरह जनप्रतिनिधि जनता की समस्या हल नहीं करेंगे तो जनता किसके पास न्याय की गुहार लगाएगी।
पत्रकारों को दिल से धन्यवाद
पत्रकारों को हमेशा अलग दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन पत्रकार यह एक जिम्मेदार व्यक्ति होकर शासन और जनता का माध्यम है, जब इस सड़क की जानकारी गोरेगांव तहसील के पत्रकारों को लगी तो उन्होंने समाचार प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराने का काम किया ,लेकिन उपरोक्त गंभीर समस्या को सुलझाने में प्रशासन असफल रहा। जिसे देखते हुए पत्रकारों ने ग्रामीणों से आवाहन किया था कि श्रमदान कर इस समस्या का समधान किया जा सकता है और पत्रकारों के बल पर ही इस काम को पूरा किया गया । जिसमें प्रमुखता से पत्रकार भरत घासले ,दिलीप चौहान यासीन शेख , डीलेश्वर पंधराम, सुरेश साठवने, प्रकाश दिहारी तथा अन्य पत्रकारों की अहम भूमिका रही ग्रामीणों ने इन सभी पत्रकारों का हृदय से धन्यवाद किया
तीनों सीडी वर्क मंजूर
हीरापुर पिंडकेपार मार्ग की दुरुस्ती करने की जानकारी ग्राम वासियों ने दी थी जिसकी दखल लेते हुए इस मार्ग के तीनों सीडी वर्क को मंजूरी के लिए है रखा गया है जल्द ही इस मार्ग के तीनों सीडी वर्क किए जाएंगे
डॉ लक्ष्मण भगत
बांधकाम सभापति
जिला परिषद गोदिया