गोंदिया,सेवा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इनके जन्मदिन उपलक्ष्य में, भारतीय जनता पार्टी गोंदिया जिल्हा द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर 2025, बुधवार को सुबह 11:00 बजे से बाई गंगाबाई ब्लड बैंक हॉस्पिटल, गोंदिया में आयोजित होगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं आम नागरिक रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में भाग लेंगे। रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि एक यूनिट रक्त से किसी गंभीर रोगी को नया जीवन मिल सकता है। पखवाड़ा के अंतर्गत इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोग आगे आकर समाज की भलाई के लिए योगदान दें। आपका छोटा सा कदम किसी परिवार के लिए जीवनदायिनी संजीवनी बन सकता है।