पत्रकार परिषद के लिए करे संपर्क*लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया

         लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
जिले का सबसे बड़ा पत्रकार समूह के रूप मे  प्रेस क्लब गोंदिया  के नाम से संगठन का गठन किया गया है। जिसमें प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बड़ी संख्या मे शामिल है। 
इस पत्रकार समूह के माध्यम से पत्रकारों की समस्या तथा पत्र परिषद में दी जाने वाली जानकारी को प्रखरता से अखबारों में प्रकाशित कर शासन तक पहुंचाने का प्रमाणिक तौर पर  प्रयास किया जाएगा। पत्रकार परिषद लेने तथा समाचार प्रकाशित कराने के लिए प्रेस क्लब गोंदिया के उपरोक्त पदाधिकारियों से संपर्क करने का आव्हान प्रेस क्लब गोंदिया की ओर से किया गया है।