लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
संविधान की जानकारी और उसे समझना बहुत ही जरूरी है। अधिकांश लोगों को संविधान क्या है और इसे क्यों समझना जरूरी है। इस विषय की जानकारी ही नहीं है। संविधान समझने के लिए गोंदिया में संविधान जाकर अभियान चलाया जा रहा है । 24 अगस्त को संविधान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कशिश लॉन निर्मल टॉकीज के समीप आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। इस तरह की जानकारी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग , माइनॉरिटी,तथा व्यापारी फेडरेशन की ओर से दी गई है। संविधान प्रशिक्षण शिविर के निमंत्रक समिति के रूप में ओबीसी अधिकार मंच, युवा बहुजन विचार मंच, ओबीसी सेवा संघ ,ऑल इंडिया आदिवासी एंप्लाइज फेडरेशन, दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, आदिवासी गोंडगोवारी सविधानिक संघर्ष कृति समिति, वीरांगना रानी दुर्गावती आदिवासी सेवा समिति, गोंदिया जिला प्राथमिक शिक्षक पत्तसंस्था, अवामे मुस्लिम, संविधान मैत्री संघ आदि शामिल है .