लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया
ऐसी एक कुआ है, जहां से डरावनी आवाज के साथ ब्लास्टिंग हो जाती है, जिससे पत्थर के टुकडे कुए के बाहर फेके जाते है और कुछ ही समय में कुआ खौलते पानी के साथ लबालब भर जाती है। यह कोई फिल्म का दृश्य नहीं या कोई काल्पनिक कथा नहीं बल्कि गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हिरापुर के हस्तीनापुर गांव की है।
गोरेगांव तहसील अंतर्गत हिरापुर ग्राम आता है। जिसका उपग्राम हस्तीनापुर ग्राम से कुछ ही दूर पर बसा हुआ है। जहां पर 150 से अधिक निवासी है। हस्तीनापुर निवासी मुकेश टेंभरे, अरूण मेश्राम, हेमंत काले सहित अन्य ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हस्तीनापुर ग्राम में पिछले 15 वर्ष पूर्व सार्वजनिक कुए का निर्माण किया गया था। लेकिन पिछले कुछ महिनों से कुए से डरावनी आवाज के साथ ब्लास्टिंग होने जैसा महसूस होता है और कुछ ही समय में खौलते पानी के साथ कुआ पानी से लबालब हो जाती है। मार्च माह में कुए में जोर से ब्लास्टिंग हुआ, जिससे पत्थर के टुकडे 20 से 25 फीट के उपर जा उड़े, जिससे हस्तीनापुर निवासी मुकेश टेंभरे पत्थरों के टुकडों से घायल भी हो गए थे। इसी तरह की घटना पोला पर्व पर अर्थात 23 अगस्त शाम 5 बजे के दौरान घटित हुई। कुए से जोर से डरावनी जैसी आवाज आने लगी आवाज आते ही परिसरवासी कुए के पास पहुंचे तो उन्हे खौलता पानी निकलते हुए देखा और कुछ ही देर में कुआ पानी से लबालब भर गई। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत प्रशासन को दी गई है। ग्रामीणों का अनुमान है कि कुए में कुछ वर्ष पूर्व बोरवेल खोदी गई थी, कहीं यह बोरवेल में गैस भरने से ब्लास्टिंग होती हो और बड़े तेजी से खौलता हुआ पानी निकलता हो। हालांकि उपरोक्त घटना किस वजह से हो रही है यह अब तक तो पता नहीं चल सकी है, लेकिन इस संदर्भ में हिरापुर ग्राम पंचायत को जानकारी दी जा चुकी है।
घटना की जानकारी दी गई
लगभग 15 वर्ष पूर्व सार्वजनिक कुए का निर्माण मेरे ही निगरानी में किया गया था। पानी के लिए कुए के अंदर बोरवेल खोदी गई थी। लेकिन पिछले कुछ महिनों से ब्लास्टिंग व डरावनी आवाज के के साथ खौलते पानी का दृश्य कुए में दिखाई देता है। मार्च माह में ब्लास्टिंग हो गई थी, जिससे बड़ी संख्या में पत्थर के टुकडे कुए के बाहर फेके गए थे। 23 अगस्त पोला उत्सव के दिन अचानक कुए से आवाज आने लगी और कुछ ही देर में खौलते पानी के साथ कुआ लबालब भर गई। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया है।
- अरूण मेश्राम, ग्रामवासी हस्तीनापुर, हिरापुर ग्रापं
ग्राम सभा में लिया जाएगा प्रस्ताव
उपरोक्त घटना के संदर्भ में पत्र प्राप्त हुआ है, कुए में ब्लास्टिंग जैसा होता है। वहीं पोला पर्व पर कुए से डरावनी जैसी अावाज आकर कुआ खौलते पानी से भर गई। इस तरह की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुए को बुझाया जाए, इस विषय को ग्रामसभा में रखा जाएगा। सभी के सहमति से आगे की प्रक्रिया की जाएगी।