लापता ईट भट्टा चालक का मिला जंगल में शव लोकशाही एक्सप्रेस

             लोकशाही एक्सप्रेस 
गोंदिया, 20 - रावणवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा और आमगांव तालुका के घट्टेमनी गांव के मशीनटोला (घाट्टेमनी) में एक लापता ईंट भट्ठा चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृत ईंट भट्ठा चालक का नाम विनोद केसुलाल देशमुख (उम्र 48) है, जो मशीनटोला (घट्टेमनी) का निवासी है। पुलिस के अनुसार, विनोद देशमुख 19 अगस्त की रात से लापता था। जब उसकी तलाश चल रही थी, तब 20 अगस्त को दोपहर केपरिसर  में उसका शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही रावणवाड़ी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, गोंदिया भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि, मृतक की किसी अज्ञात ने हत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। इस मामले की रावणवाड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।