यही है वह जलजीरा विद्यार्थियों के लिए बना जहर- पीते ही 7 विद्यार्थियों को हुई विषबाधा लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

     लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
फूड पॉइजनिंग के केस इन दिनों अधिक प्रमाण में सुने या खबरों के माध्यम से पढ़े जा रहे हैं। एक्सपायरी डेट होने के बवजूद भी कुछ दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए दूसरों के जान से खिलवाड़ करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं । 
गोरेगांव तहसील के ग्राम पाथरी में स्थित जिला परिषद के 7 विद्यार्थियों को जलजीरा पेय पदार्थ पीने से विषबाधा होने की घटना गुरूवार 21 अगस्त को दोपहर के दौरान जिला परिषद स्कूल पाथरी में सामने आने से शिक्षा विभाग के साथ ग्रामीणों में हडकंप मच गया है। विषबाधित विद्यार्थियों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरहाडी में भर्ती किया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल गोरेगांव में रेफर किया गया है। बताया गया है की सभी विषबाधित पीडित विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया गया है। जिन विद्यार्थियों को विषबाधा हुई उन विद्यार्थियों में पाथरी निवासी आरजु कटरे, अशिंका कडाम, निधि नागफासे, प्राची येडे, स्वाती मेश्राम, चेतना साडीले व त्रिशा का समावेश है। सभी की उम्र 11 वर्ष होकर सभी छात्राएं कक्षा 5वीं की बताई गई है। बताया जा रहा है कि जलजीरा एक्सपाइरी डेथ होने की जानकारी भी दी जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों में दुकानदार के खिलाफ तीव्र रोष देखा जा रहा है। 
मध्यान्ह भोजन के बाद पीया था जलजीरा
इस संदर्भ में जानकारी दी गई की जिला परिषद स्कूल पाथरी में दोपहर का भोजन कर उपरोक्त छात्राएं स्कूल परिसर में स्थित अग्रेल नामक व्यक्ति के किराना दूकान गई थी और वहां पर जलजीरा खरीदकर स्कूल में पीने लगी। जलजीरा पीने के कुछ ही देर बाद उपरोक्त सभी छात्राओं को पेट में दर्द तथा उल्टियां होने लगी। घटना ध्यान में आते ही स्कूल की मुख्याध्यापिका अंजना हरिणखेडे ने तत्काल सभी छात्राओं को पास के ही कुरहाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल गोरेगांव में रेफर कर दिया। मांग की जा रही है की उपरोक्त किराना दूकान से खरीदा गया जलजीरे के नमूनो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाए। 
   सभी का स्वास्थ्य स्थिर 
जिला परिषद प्राथमिक शाला पाथरी की 7 छात्राओं को गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी छात्राओं का स्वास्थ्य स्थिर है। प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है की उपरोक्त छात्राओं ने जलजीरा का पेय पदार्थ पीया था। जिसकी वजह से उन्हें विषबाधा हुई होगी। जलजीरा व सभी पीडित छात्राओं के रक्त नमूने लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आते ही विषबाधा का कारण पता चल पाएगा। 
- डा. पुरूषोत्तम पटले, जिला शल्य चिकित्सक, जिला सामान्य अस्पताल गोंदिया