मुंडीपार ग्राम पंचायत उपसरपंच चुनाव उपसरपंच बने जावेद खान लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज

गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत मुंडीपार ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद के लिए 14 जुलाई को गुप्त मतदान लिया गया। जिसमें भाजपा प्रणित जावेद खान एक वोट से विजयी होकर उपसरपंच पद पर विराजमान हुए है। 
बता दें कि मुंडीपार ग्राम पंचायत के सरपंच, सदस्यों पदों के लिए जानेवारी 2023 में चुनाव लिया गया था। जिसमें सरपंच पद पर प्रेमलता राऊत चुनकर आयी। वहीं ढाई वर्ष के लिए ग्राम पंचायत सदस्य बी.जी. कटरे को उपसरपंच पद के लिए चुना गया था। जिससे ढाई वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद फिर से उपसरपंच पद के लिए 14 जुलाई को गुप्त मतदान लिया गया। उपसरपंच पद के लिए भाजपा प्रणित ग्राम पंचायत सदस्य मो. जावेद (राजा) खान तो कांग्रेस प्रणित ग्रापं सदस्य दिनेश दिक्षित ने नामांकन भरा था। गुप्त मतदान की प्रक्रिया ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमलता राऊत की अध्यक्षता व चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार की उपस्थिती में ली गई। जिसमें भाजपा प्रणित जावेद खान को 5 वोट व उनके प्रतिनिधि दिनेश दिक्षीत को 4 वोट प्राप्त हुए। जिसमें एक वोट से जावेद खान विजयी हुए और उपसरपंच पद पर उन्हे नियुक्त किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच तथा ग्रापं सदस्य बी.जी. कटरे, माधुरी चौधरी, सरीता सुरजोसे, भूमेश्वरी पारधी, श्यामकला खांडवाये, आम्रपाली राऊत, गिरीश पारधी, विमुस अध्यक्ष तिलक पारधी, गवेंद्र भगत, राजेंद्र बिसेन, बंडु राऊत, नामदेव नेवारे, उमेंद्र ठाकुर, दानेश्वर राऊत, शंकर वैद्य, संदीप ठाकुर, सिवा बिसेन, अंकुश बोमले आदि उपस्थित थे।