पेड़ से टकराई कार: दो युवकों की मौत लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया

लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया 
देवरी शहर से गुजरने वाले चिचगड़ रोड पर मोटा परसाटोला गांव के पास चिचगड़ से देवरी की ओर आ रहे एक चार पहिया वाहन  चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिससे कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर बताया जा रहा है। घटना मंगलवार को सुबह के दौरान की बताई जा रही है। 

आज सुबह करीब 4 बजे चिचगड़ से होते हुए देवरी की ओर आ रही एक चार पहिया वाहन (कार) पेड़ से टकरा गई। जिसमें देवरी शहर के दो युवक सोहेब शेख और राजा भारती की मौके पर ही मौत हो गई तथा कार में उनके साथ मौजूद सलमान शेख गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिक और देवरी पुलिस फंसे हुए युवकों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। देवरी पुलिस घटना की जांच कर रही है