लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोरेगांव
आमगांव-तिगांव-तुमसर-तिल्ली मार्ग की बस सेवा बंद थी। जिसकी वजह से क्षेत्र के यात्रियांे को परिवहन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस संदर्भ में गोरेगांव पंचायत समिति के उपसभापति रामेश्वर महारवाडे तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गोंदिया बस स्थानक प्रबंधक येतिश कटरे को निवेदन सौपकर प्रभावी रूप से बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए आमगांव-तिगांव-तुमसर-तिल्ली मार्ग की बस सेवा शुरू कर क्षेत्रवासियांे को परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई की इस मार्ग की बस सेवा शुरू नहीं होने से विद्यार्थी तथा क्षेत्र के नागरिकों को परेशानियांे का सामना करना पड़ता था। मजबुरन किसी को लिफ्ट मांगकर आवागमन करना पड़ता था। वहीं बस पकड़ने के लिए 3 से 4 किमी. पैदल चलकर दुसरे मार्ग की बसों का सहारा लेना पड़ता था। इस मार्ग से बस सेवा शुरू करने का निवेदन पंचायत समिति के उपसभापति रामेश्वर महारवाडे तथा जनप्रतिनिधियों ने गोंदिया डिपो व्यवस्थापक को दिया था। वहीं पंचायत समिति की आयोजित सर्वसाधारण सभा में भी इस विषय पर निर्णय लिया गया था। आखिरकार इस मार्ग की बस सेवा शुरू कर दी गई है।