लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
महाराष्ट्र सरकार का 24x7 दुकानें खोलने का निर्णय राज्य की प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा. यह नीति न केवल व्यापार को अभूतपूर्व बढ़ावा देगी, बल्कि लाखों युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी. रात की पाली में कार्यरत कर्मचारियों की मांग बढ़ने से अधिक रोजगार निर्मिति होंगी, वहीं ग्राहकों को कभी भी खरीदारी की सुविधा मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था, विशेषकर त्योहारी सीजन में, उछाल लेगी. यह नीति महाराष्ट्र को वैश्विक व्यापार मॉडल की दिशा में ले जाएगी, जिससे पर्यटकों और निवेशकों के लिए आकर्षक माहौल बनेगा. साथ ही, कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 24 घंटे की अनिवार्य छुट्टी सुनिश्चित कर सरकार ने उनके हितों और कल्याण का भी ध्यान रखा है. यह संतुलित दृष्टिकोण विकास के साथ-साथ सामाजिक न्याय को भी बढ़ावा देता है. मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस जी के इस दूरदर्शी नेतृत्व के लिए हार्दिक आभार. यह ऐतिहासिक निर्णय महाराष्ट्र को प्रगति के नए शिखर पर ले जाएगा.