ट्रैक्टर पलटने से एक भक्त की मौत और 14 घायल। खरोबा देवस्थान क्षेत्र में हादसा: दुर्गा देवी के दर्शन के लिए गए थे लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया

     लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया 
गोंदिया: रात में दुर्गा देवी के दर्शन कर गाँव लौटते समय ट्रैक्टर पलटने से एक भक्त की मौत हो गई और 14 भक्त घायल हो गए। यह घटना 1 अक्टूबर को रात 1:40 बजे गोंदिया तालुका के खरोबा देवस्थान क्षेत्र के मुंडीपार में हुई। हादसे में मृतक युवक का नाम चैतराम कन्हैयालाल नेवारे (19) निवासी डोंगरगाँव है।
घायलों में वैभव जवाहर कुसराम (12), द्रोण दरबार कुसराम (17), अंकित लिखीराम टेंभरे (18), कृष्णा अनिल शेंद्रे (16), हर्षद रमेश मेश्राम (19), सौरव ढालसिंह कुसराम (19), विनय दरबार कुसराम (17), दिगेश्वर देवलाल खांडे (17), आकाश राधेलाल नेवारे (24), लकी विनोद राऊत, गौरव माधवराव भंडारी (15), सूरज राजेंद्र निमावत (16) शामिल हैं। गितेश महेश राऊत (10), अभय सुखचंद टेंभरे (21) और यश मोहन शेंद्रे, सभी डोंगरगांव के निवासी हैं। उन्हें इलाज के लिए गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ये सभी खरोबा देवस्थान में दर्शन के लिए गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वे दर्शन के बाद गांव लौट रहे थे।