प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मुखौटे को काली राखी बांधकर आत्महत्याग्रस्त किसानो को दी श्रद्धांजली लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

       लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
शनिवार 9 अगस्त को बहनों ने अपने भाईयांे की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया। वहीं दुसरी ओर तिरोड़ा तहसील के नवेझरी ग्राम मंे प्रहार के कार्यकर्ताओ ने दर्द के धागे के तहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम काली राखी बांधकर आत्महत्याग्रस्त किसानों को श्रद्धांजली अर्पित की और राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों का निषेध किया। इस दौरान प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र भांडारकर, तहसील अध्यक्ष प्रदीप निशाने, जिला सचिव महेंद्र नंदागवली, पंस सदस्य वनीता भांडारकर, रजनी हरडे, मनीषा भांडारकर आदि उपस्थित थे। 
इस संदर्भ में जानकारी दी गई की कर्ज से तंग आकर देश में 6 लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है की इन परिवारों को मदद की जरूरत है। इसके बावजुद भी केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित में निर्णय नहीं ले रही है। जिसका निषेध प्रहार जनशक्ति की ओर से किया जा रहा है। प्रहार के जिलाध्यक्ष महंेद्र भांडारकर ने बताया की रक्षाबंधन त्यौहार पर प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री देवंेद्र फडणवीस के मुखौटे को काली राखी बांधकर आत्महत्याग्रस्त किसानंों को श्रद्धांजली अर्पित कर शासन के नीतियों का निषेध किया गया। इस तरह के अनोखे निषेध आंदोलन में प्रहार के कार्यकर्ता वनीता भांडारकर, कुंदा उके, पंचशीला वासनिक, वैष्णवी उके, ऋतु चौधरी, सुप्रिया लांजेवार, रचना हटवार, मीरा लांजेवार, सोनु शंेडे, आशिष आदमने, श्याम भांडारकर, गोपाल शंेडे, निलकंठ उके, उरकुडा उके, मिथुन वासनिक, राजु मेहर, संतोष भांडारकर, भोलाराम चकोले, प्रवीण शंेद्रे, अभय नांदगावे सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए थे।