मॉडल कॉन्वेंट गोरेगांव में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन लोकशाही एक्सप्रेस

           लोकशाही एक्सप्रेस 
गोरेगांव: गोरेगांव स्थित स्थानीय मॉडल कॉन्वेंट में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष, संस्था सचिव प्रा. आर.डी. कटरे उपस्थित थे। साथ ही, स्कूल के प्राचार्य सी.पी. मेश्राम, प्रबंध निदेशक वैभव कटरे और धनंजय भास्कर भी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
प्राचार्य सी.पी. मेश्राम ने छात्रों और अभिभावकों के साथ खुलकर बातचीत की और उन्हें अध्ययन का महत्व, शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका और छात्रों के कर्तव्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर, अध्यक्ष प्रा. आर.डी. कटरे ने अपने लंबे अनुभव के साथ शिक्षा पर बहुमूल्य मार्गदर्शन किया। बैठक में अभिभावकों की ओर से बड़ी संख्या में सहज प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। इस दौरान अभिभावक प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। इसमें श्री नितिनजी कटरे को सर्वसम्मति से अभिभावक संघ का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नितिनजी कटरे ने उपाध्यक्ष चुने जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रत्येक विद्यार्थी की पढ़ाई और प्रगति के संबंध में अभिभावकों से व्यक्तिगत चर्चा की गई। बैठक के माध्यम से अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए और कुछ सुझाव दिए, जिन पर विद्यालय द्वारा विचार किए जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने सहयोग किया। बैठक का संचालन पर्यवेक्षक आर. बी. कोल्हे ने किया और आभार शि. एन. के. ठाकुर ने माना।