लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
गोंदिया से बोडुंदा मार्ग के लिए गोंिदया एसटी डिपो की बस पिछले कई वर्षों से चल रही थी, लेकिन बस को चलने लायक सड़क नहीं होने के कारण पिछले 2 वर्षों से इस मार्ग की बस सेवा को बंद कर दिया। लेकिन अब सड़क पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है, इसके बावजुद भी बस शुरू नहीं की गई है। पिछले 2 वर्षों से विद्यार्थी लाल परी का इंतजार कर रहे है, लेकिन बस गांव तक नहीं पहुँच रही है।
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि, गोंदिया से बोडुंदा ग्राम का अंतर 26 किमी है। यहां के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गोंदिया जाते है। शासन ने छात्रों तथा ग्रामीण यात्रियों के लिए गोंदिया एसटी डिपो की गोंदिया-बोडुंदा नाम से यात्री बस सेवा शुरू की। सुबह 8.15 बजे, दोपहर 12.15 बजे व शाम 5.15 बजे इस तरह गोंदिया-बोडुंदा की तीन फेरिया शुरू की गई थी। यह फेरिया गोंदिया, फुलचुर, कवलेवाड़ा, डव्वा, बोरगांव, खाडीपार, कुरहाडी, तिमेझरी व बोडुंदा मार्ग से चलाई जाती थी। यह सेवा पिछले कई वर्षो से शुरू थी। यात्री बस की सुविधा होने से बड़े पैमाने पर यात्री बस से सफर कर रहे थे, जिससे परिवहन विभाग को लाखों रूपयों का राजस्व प्राप्त होता था, लेकिन 2023 के अंत से इस मार्ग की एसटी बस सेवा बंद कर दी है, वजह बताई गई कि, बोरगांव-खाडीपार मार्ग का निर्माण चलने से एसटी बस सेवा बंद कर दी गई। जिस वजह से विद्यार्थियों के अलावा यात्रियों को सायकल से 6 किमी तक एसटी बस को पकड़ने के लिए कुरहाडी पहुँचना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या पिछले दो वर्षों से चल रही है। अब तो सड़क का पूर्ण निर्माण हो चुका है, इसके बावजुद भी इस मार्ग से चलनेवाली यात्री बस शुरू नहीं की गई है।
क्षेत्र के सरपंचों ने लिखा पत्र
पिछले 2 वर्षो से एसटी बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के नागरिकों के अलावा विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा बंद रहने से समय पर अस्पताल, स्कुल तथा कार्यालयों में नहीं पहुँच पा रहे है। जिसे देखते हुए बोडुंदा-गोंदिया मार्ग की यात्री बस सेवा शुरू कि जाएं इस मांग के लिए बोंडुदा ग्राम पंचायत के सरपंच धुरपता कटरे, तेमझरी ग्राप के सरपंच देवेन्द्र ठाकरे, बोडगांव ग्राप के सरपंच मनिषा चोपकर द्वारा पत्र लिखा गया है। यह पत्र क्षेत्र के अभिभावक आनंद पटले, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विरेन्द्र चन्ने आदि ने गोंदिया डिपो के प्रबंधक येतिश कटरे को सौपकर बस सेवा शुरू कराने की मांग की गई है।