ट्रैफिक पुलिस: शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर कारवाईलोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क

लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 
गोंदिया शहर थाना अंतर्गत फुलचुर रोड पर और चिंचगढ़ थाना अंतर्गत चिंचगढ़ नवेगांव टी-पॉइंट के पास शराब के नशे में गाड़ी चला रहे दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये दोनों कार्रवाई 30 जुलाई और 1 अगस्त को की गई।
इसमें, शुक्रवार शाम 7:50 बजे, पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक से फुलचुर रोड पर यातायात शाखा के सामने शराब के नशे में गाड़ी (क्रमांक MH 35-AT 6295) चलाते हुए राकेश देवीलाल लाखेकर (34, निवासी छोटा राजेगांव) को पकड़ा। इसके अलावा
चालक भरत किसनराव गव्हाने (49, निवासी भोलोदा, जिला वाशिम) को 30 जुलाई की रात 8 बजे पुलिस ने चिंचगढ़ थाना अंतर्गत चिंचगढ़-नवेगांव टी-पॉइंट के पास शराब के नशे में ट्रक (संख्या OD 19-AA 2631) चलाते हुए पकड़ा। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरोपी के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125 और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 184, 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है।