अज्ञात महिला का मिला शव

लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया 
गोंदिया जिला अंतर्गत सड़क अर्जुनी तहसील के खजरी ग्राम परिसर में एक अज्ञात 25 से 26 उम्र की महिला का शव खून से भरा दिखाई देने से क्षेत्र में खलबली मच गई है.  घटना को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की किसी हत्यारे ने हत्या कर दी है डूग्गीपार पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। यह घटना आज रविवार 3 अगस्त को सुबह के दौरान सामने आई है.