आदिवासी कल्याण समिती को आदिवासी पीपल फेडरेशन ने दिया विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क

   लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 
गोंदिया,  आदिवासी कल्याण समिति ने गोंदिया जिले के आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं को समझने के लिए  गोंदिया के दौरे पर आई है । ऑल इंडिया पीपल्स फेडरेशन के नेतृत्व में आदिवासी समुदायों के विभिन्न संगठनों के एक समूह ने आदिवासी कल्याण समिति महाराष्ट्र राज्य के मुख्य विधायक और समिति के अध्यक्ष दौलत दरोदा से मुलाकात की और उन्हें आदिवासी समुदाय के ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया। गोंदिया जिला आदिवासी बहुल होने के बावजूद, आदिवासी बच्चों के लिए सरकारी छात्रावास उपलब्ध कराने, आदिवासी समुदाय के लिए सामुदायिक भवन बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने, बहुसंख्यक पदों से 11500 फर्जी आदिवासियों को निष्कासित करने और प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से स्वतंत्र आदिवासी समुदायों से 11500 पदों को तुरंत भरने जैसी विभिन्न मांगें रखी गईं।
वक्तव्य प्रस्तुत करते समय जिला अध्यक्ष करण टेकाम, संगीता पुसाम महिला महासंघ, गोंडवाना मित्र मंडल के अध्यक्ष घनश्याम तोड़साम, विद्यार्थी संघटेन के नीलकंठ चिचाम, पूर्व नगर प.सदस्य प्रमिला सिंद्राम, ललिता तारम, राधिका सलामे सरिता धनबते, पूर्व नप.प.सदस्य विनोद पंधारे, दिलेश्वर मडावी सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे