लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज
अमरावती , 29 दिसंबर: आदिवासी आश्रम स्कूल के एक छात्र पर पानी की टंकी गिरने से उसकी मौत हो गई और तीन अन्य छात्र घायल हो गए। यह घटना अचलपुर तालुका के नागापुर स्थित आदिवासी आश्रम स्कूल में हुई।
मृतक छात्रा का नाम सुमरती सोमा जामुनकर है। अमरावती जिले के अचलपुर तालुका के नागापुर में वसंतराव नाइक आदिवासी आश्रम स्कूल है। मंगलवार शाम को आश्रम स्कूल में एक पानी की टंकी अचानक गिर गई। टंकी के पास खड़े तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पानी की टंकी गिरने से गंभीर हालत में आदिवासी छात्रा सुमरती जामुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल के कर्मचारियों और नागरिकों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अचलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और आदिवासी नागरिक स्कूल पहुंचे। ऐसा क्यों हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इस बारे में नागरिक और मृत और घायल छात्रों के माता-पिता सवाल कर रहे हैं।