अनुसुचित जनजाती कल्याण समिती का दौरा मुंडीपार, झंजिया , हिरापूर गांव का लिया जायजा. लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क

  लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 
महाराष्ट्र विधानसभा अनुसुचित जनजाती कल्याण समिती 29 से 31 जुलाई तक गोंदिया जिले के दौरे पर है। बुधवार 30 जुलाई को गोरेगांव तहसील के मुंडीपार गांव में पहुँचकर समिति के सदस्यों ने ग्राम के विकास का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से विकास एवं समस्याओं के संदर्भ में पुछताछ की। समिती के सदस्यों में विधायक राजु तोडशाम, मंजुला गावीत, राजेश पाढवी, हिरामन खोसरकर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों का समावेश था। इसके पश्चात समिति हिरापुर ग्राम में पहुँचकर वहां पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा आश्रमशाला के लिए खरीदी गई जमीन की जांच-पड़ताल की। इसी के साथ तहसील के झांजिया ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग द्वारा किए गए कामों की जांच-पड़ताल तथा विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान गोंदिया जिप के अर्थ व िनर्माण कार्य सभापति डा.लक्ष्मण भगत, पस सभापति चित्रलेखा चौधरी, मुंडीपार ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमलता राऊत, उपसरपंच राजाभाई खान, ग्राप अधिकारी अरविंद साखरे आदि उपस्थित थे।