लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया
अर्जुनी मोरगाव पुलिस थाना अंतर्गत बोडगांव देवी मार्ग पर मिनी ट्रक की टक्कर से दो पहिया वाहन चालक की मौत हो जाने की घटना 25 जुलाई को शाम के दौरान सामने आई है । मृतक युवक का नाम बोडगांव देवी निवासी
सुमेध जयदेव रामटेके (उम्र 27) बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमेध रामटेके शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल संख्या MH 35 AP 4853 से अर्जुनी मोरगांव गए थे। जब वह शाम को गाँव लौट रहा था। इसी दौरान बोंडगांव देवी के पास एक मिनी ट्रक संख्या MH 31, M 8063 ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। सुमेध गंभीर रूप से घायल हो गए। वह घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहा। वहाँ से गुजर रहे नागरिकों ने यह देखा, तो उन्होंने 108 नंबर पर एम्बुलेंस को बुलाया। इसके बाद घायल सुमेध को ग्रामीण अस्पताल अर्जुनी मोर में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार कर उसे गोंदिया रेफर किया गया तो युवक ने दम तोड़ दिया।