लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया
गोंदिया : गोंदिया शहर में थोड़ी-सी बरसात हो जाने पर शहर के मुख्य मार्गो के अलावा कई मोहल्लों की गलियों में पानी खड़ा हो जाता है । आज शनिवार को तो मूसलाधार बारिश हुई है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया । जगह-जगह शहर का गंदा पानी संग्रहित हो जाने से संक्रमण बीमारी का डर अब सताने लगा गया है। शनिवार को आई तेज बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। अब हम खबर के माध्यम से यह बताना चाहते है कि, शहर के ऐसे दो इलाको की सड़के है । इस मार्ग से आवागमन करते समय थोड़ीसी लापरवाई बरती गई तो जानलेवा साबित हो सकती है। तो चलो जानते हैं वे दो सड़के कौन सी है जिसपर आवागमन करने वालों को खतरा निर्माण हो गया है। रामनगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग एनएमडी कॉलेज मार्ग पर स्थित बड़े नाले पर बने पुल का किनारा तेज बहाव के चलते खिसक गया है। इस मार्ग से आवागमन करने वालों के लिए बड़ा खतरा निर्माण हो गया है। आवागमन करते समय थोड़ी सी भी भूल हो गई तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने इस खतरे से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसी प्रकार रामनगर से सूर्याटोला की ओर जाने वाले मुख्य सड़क पर मोती नाले का पुल भी धीरे धीरे खिसक रहा है । पुल के नीचे की जमीन खिसक जाने से पुलिया के किनारे बढ़ा गड्ढा निर्माण हो गया है जो कभी भी धस सकता है । इस मार्ग से आवागमन करने वाले ने थोड़ी सी भी गलती की तो तो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इस खबर के माध्यम से शहरवासियों तथा आवागमन करने वालों को हम अवगत कराना चाहते हैं कि इस मार्ग से गुजरना हो तो सावधानी बरतना जरूरी है।