गोंदिया पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क

   लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
गोरेगांव: स्थानीय गोंदिया पब्लिक
स्कूल ब्लूमिंग बड्स में कारगिल विजय दिवस बड़े ही गौरव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा नारे और देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रो. अर्जुन बुद्ध, सचिव डॉ. इंदिरा सपाटे, प्रधानाचार्य तुषार येरपुड़े, मुख्य संयोजिका सुमन खंडेलवाल, शाखा संयोजिका नजमा पठान और मुख्य अतिथि कैप्टन एच.टी. वट्टी उपस्थित थे। यह दिवस 26 जुलाई को 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता के स्मरण में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों
ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि यह दिन नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है ताकि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जा सके। कार्यक्रम में शरणागत, आरती पारधी, कल्पना बिसेन एवं  शिक्षा कर्मचारी महेश पटले का सहयोग रहा।