गोंदिया में अतिवृष्टि विधायक विनोद अग्रवाल पहुंचे प्रभावित इलाके में मौका पंचनामा कर दिलाया मुआवज़े का भरोसा*लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया

    लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया 
गोंदिया शहर में हुई अतिवृष्टि ने एक बार फिर से शहर की जनजीवन को हिला कर रख दिया है। कई बस्तियों में पानी घरों के अंदर तक घुस गया है, जिससे नागरिकों को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। इसी संकट की घड़ी में, जनता के  विधायक विनोद अग्रवाल खुद ग्राउंड पर उतरे और तहसीलदार तथा नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण व मौका पंचनामा किया। और संबंधित अधिकारियों को नुकसान गस्तों के पंचनामे करने के निर्देश दिए।
 इन इलाकों में सबसे ज़्यादा असर*
मरारटोली, गजानन कॉलोनी, पांडे लेआउट, रिंग रोड, अवंती चौक, न्यू लक्ष्मी नगर, गणेशनगर इन सभी बस्तियों में घरों में पानी घुस गया, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, राशन और कपड़ों का भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं।