लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज
गोरेगांव: तालुका कृषि अधिकारी गोरेगांव और आत्मा प्रकल्प संचालक गोंदिया के संयुक्त तत्वदान में 22 जुलाई को पोंगेझरा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में 'किसान गोष्टी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को
जैविक खेती और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर गहन मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में किसानों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जैविक खेती फायदे व जैविक खेती में उपयोग की जाने वाली घटक, सामग्रि, के अलावा गोबर, वर्मीकम्पोस्ट, पंचगव्य, जीवामृत, दशपर्णी अर्क और प्राकृतिक कीटनाशकों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष चित्ररेखा चौधरी, तालुका कृषि अधिकारी लालन राजपूत, बांधकाम सभापति डॉ. लक्ष्मण भगत गोंदिया कोऑपरेटिव सहकारी बैंक के संचालक दुर्गा प्रसाद ठाकरे, समाजसेवी साहेबलाल कटरे, कृषि उपज मंडी समिति सचिव आशीष बघेले आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में खरीफ मौसम 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। चावल, अरहर, सोयाबीन, मक्का, कपास, प्याज आदि अधिसूचित फसलों पर बीमा उपलब्ध होकर नुकसान ग्रस्त किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा इस तरह का इस योजना का उद्देश्य है।