लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज
गोंदिया: चावल मिल व्यवसाय से जुड़े आमगांव निवासी दिनेश अग्रवाल (43) से 22 जुलाई को 29 लाख 36 हजार 440 रुपये की ठगी हुई। इस मामले में रायपुर निवासी विनोद केवलानी (विनोद एंड कंपनी रायपुर) के खिलाफ आमगांव थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जानकारी दी जा रही है कि,दिनेश अग्रवाल श्री कृष्णा राइस इंडस्ट्रीज और श्री शिवाय इंडस्ट्रीज के साझेदार हैं और स्थानीय व्यापारियों से अनाज खरीदकर, उसे प्रोसेस करके, चावल तैयार कर देश के विभिन्न स्थानों पर बेचते हैं। पिछले महीने रायपुर निवासी विनोद केवलानी ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया और पुणे, नांदेड़, अहमदाबाद और भोपाल के विभिन्न गोदामों में बड़ी मात्रा में अनाज बेचा।
आरोपी ने 2-3 दिन में खाते में पैसे भेजने का झांसा देकर 29 लाख 36 हजार 440 रुपये का माल हड़प लिया। यह धोखाधड़ी 17 जून 2025 से 21 जुलाई 2025 के बीच हुई। 22 जुलाई की सुबह 1:27 बजे आमगाँव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक सागर चव्हाण जाँच कर रहे हैं।