लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
गोंदिया: बिलासपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरा और चौथा रेल कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। इसके लिए, छत्तीसगढ़ रूट से जाने वाली 26 ट्रेनें 23 से 30 अगस्त तक रद्द की गई है। इससे महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, बिहार और तेलंगाना जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि कुछ को केवल स्टेशन तक ही चलाया जाएगा।
बिलासपुर रेलवे बोर्ड द्वारा रद्द की गई 26 ट्रेनों में 23 से 26 अगस्त तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 24 से 27 अगस्त तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 23 अगस्त से 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 25 अगस्त से 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 22 अगस्त से 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, 24 अगस्त से 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 25 अगस्त से 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस, 21 अगस्त से 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस, 24 अगस्त से 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस, 12101 कुर्ला एक्सप्रेस शामिल हैं।