लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी पहुंच को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के अलावा अन्य स्थानों से भी आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान की उपलब्ध है। इस सुविधा के अंतर्गत मंडल के 09 प्रमुख स्थानों - मोतीबाग, नागपुर एयरपोर्ट, लखनादौन, शंकरनगर-नागपुर, सक्कारदारा-नागपुर, छिंदवाड़ा, भंडारा, बैहर तथा खैरागढ़ स्थित डाकघरों एवं नॉन-रेल हेड केंद्रों पर रेल आरक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह सुविधा भारतीय रेलवे की कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली के माध्यम से संचालित होती है, जिसके अंतर्गत यात्री सभी ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। विशेष रूप से यह सुविधा उन यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है जो ग्रामीण या अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं तथा स्टेशन से दूरी के कारण आरक्षण केंद्र तक पहुंचना कठिन होता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि यह सेवा रेलवे की “यात्री सुविधा सर्वोपरि” नीति के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम है, जो डिजिटल इंडिया एवं स्मार्ट रेलवे की दिशा में रेलवे की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधाजनक, समय की बचत करने वाली सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं और बिना स्टेशन आए अपने रेल टिकट की बुकिंग सुनिश्चित करें।