लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज
गोरेगांव तहसील अंतर्गत मोहाड़ी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है। स्वास्थ्य विभाग जिला परिषद गोंदिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पायाभूत जिला वार्षिक योजना अंतर्गत 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बन रहे नए स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का भूमिपूजन 21 जून को गोंदिया जिला परिषद के वित्त एवं निर्माण सभापति डॉ. लक्ष्मणजी भगत के हाथों बड़े उत्साह के साथ किया गया। नए स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से मोहाड़ी एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को उच्च एवं अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी तथा स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। स्वास्थ्य उपकेंद्र के माध्यम से मोहाड़ी क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा यह उपकेंद्र ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, ऐसा सभापति डॉ. लक्ष्मणजी भगत ने कहा।
इस अवसर पर गोरेगांव पंचायत समिति सभापति चित्रलेखा चौधरी, सरपंच नरेंद्र कुमार चौरगड़े, उपसरपंच मोहनलाल पटले, तंटामुक्त गांव समिति के अध्यक्ष लिखिराम बघेल, सदस्य योगराज भोयर, भिवराज शेंडे, पुस्तकला पटले, चंद्रकांत पटले, नेहा उके, पुलिस पाटिल राजेश येले, पूर्व उपसरपंच श्रीराम पारधी, रूपचंद पटले, चुलमन पटले, प्रमानंद तिरेले, कमलेश पारधी, हीरालाल महाजन, सूरजलाल येडे, विक्की धपाड़े, पूर्व सैनिक कुँवरलाल चौधरी, डॉ. यमेश भगत, हीरामन पटले एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।