सोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व योग दिवस मनाया लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज

      लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज 
गोरेगांव तहसील स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत द्वारा संचालित सोनी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में   21 जून 2025 को विश्व योग दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियंका हेडाऊ व डॉ. खुशी लवंगाणी  के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर  डॉ. हेडाऊ व डॉ खुशी लवंगाणी ने  स्वास्थ्य कर्मियों को दैनिक जीवन में योग के महत्व तथा बौद्धिक एवं मानसिक संतुलन में योग की आवश्यकता पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि योग की शुरुआत भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से हुई है तथा आज योग दिवस को पूरे विश्व में विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आरोग्य सहाय्यक बी.ए. हेडाऊ, आरोग्य सहाय्यिका आर. आर. उईके, औषध निर्माण अधिकारी कुमुद बावनकर, आरोग्य सेविका शारदा पारधी, आरोग्य सेविका सी बी घासले, आरोग्य परिचर माया पंचभाई, पीटीए अनिता घारंपिंडे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारीयो तथा ग्रामीणों ने  योग आसन एवं प्राणायाम का प्रदर्शन किया।