लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया
गोरेगाव तहसील के मुरदोली में मंगलवार 29 अप्रैल को शाम के दौरान एक कार और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार कलपाथरी कुनबीटोला निवासी कृष्णा कटरे गंभीर रूप से घायल होने की प्राथमिक जानकारी में बताया गया है।