गोंदिया । पूर्व पार्षद लोकेश उर्फ कल्लू यादव पर हुए प्राणघातक हमले का मुख्य मास्टरमाइंड प्रशांत उत्तम मेश्राम को भीम नगर में उसके घर से लोकल क्राइम ब्रांच वह एसडीपीओ • की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
बता दे की, पूर्व पार्षद् लोकेश उर्फ कल्लू यादव पर उसके घर के समीप गोली चलाकर जान से करने का प्रयास किया था किया गया था। इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस हमले प्रकरण में सुपारी देकर हमला करवाने वाला मुख्य मास्टरमाइंड प्रशांत उत्तम मेश्राम भीम नगर निवासी गत 14 माह से फरार चल रहा था।