लोकशाही एक्सप्रेस। अर्जुनी मोरगांव
गोंदिया जिले की अर्जुनी-मोरगांव तहसील के गोठनगांव वन रेंज कार्यालय और वन विकास निगम के अंतर्गत आने वाले शिवरामटोला के पास सुबह महुआ फूल इकट्ठा कर रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया । इस घटना में महिला की मौत हो गई है। बाघ के हमले में मरने वाली महिला का नाम अनुसया धनु कोल्हे (उम्र लगभग 50) है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सुबह करीब आठ बजे गांव के पास वन विकास निगम के वन क्षेत्र (कक्ष क्रमांक 332) में मोहफुल एकत्र कर रही थी, तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया , और उसे करीब 100 मीटर दूर तक उठाकर ले गया। बताया जाता है कि मृत महिला के पास एक पहाड़ी के नीचे तीन घंटे तक बाघ डेरा डाले बैठा रहा। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बाघ को काफी नजदीक से देखा। घटना की जानकारी मिलते ही गोठनगांव वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और वन विकास निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस घटना से शिवरामटोला गांव में शोक का माहौल बन गया है । जिसे देखते हुए वन विभाग ने नागरिकों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की है।
चूंकि घटना वन विकास निगम सीमा में घटित हुई है, इसलिए नागरिकों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।