गिरोला हेटी क्षेत्र में मृत पाया गया तेंदुआ लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

     लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
शनिवार 22 तारीख की सुबह सड़क अर्जुनी वन परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत सौंदड वन क्षेत्र के गिरोला हेटी गांव के पास एक तेंदुआ मृत पाया गया। तेंदुए की मौत का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालुका के सौंदड अंतर्गत गिरोला हेटी में बस स्टेशन से दस मीटर की दूरी पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में देखा गया । ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अर्जुनी वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया। हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस तेंदुए की मौत का वास्तविक कारण क्या था। मृतक तेंदुए का विसरा जांच के लिए नागपुर भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस मामले की आगे की जांच आरएफओ मिथुन तरोने, संयुक्त वन रेंज अधिकारी युवराज राठौड़ और वन रक्षक उंदिरवाडे द्वारा की जा रही है।                भरत घासले