*आज निकलेगी मनमोहक झाकी* *श्री शिव महापुराण कथा का षष्ठम दिवस श्री शिव अवतार वर्णन, द्वादश ज्योतिर्लिंग*

     लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
ग्राम उत्सव पिंडकेपार की ओर से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है ।आज शुक्रवार कथा का षष्ठम दिन होकर आज भगवान शिव के अवतार के वर्णन की कथा व्यास विदर्भ कन्या श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी के श्री मुख से व श्री दिनेश दासजी महाराज की संगीतमय मधुर वाणी से सुनाई जाएगी।  इसी के साथ मनमोहन शिव के अवतार की झांकी निकलेगी। जिसमें सबसे आकर्षक का केंद्र रहेगी अर्धनारीश्वर व हनुमान।
 अर्धनारीश्वर का रूप प्रत्यक्ष रूप में पंडाल में दिखाई देगा जिसे देखकर हर कोई अचंभित हो जाएगा की पुरुष के एक ही शरीर में पुरुष और नारी का अवतार कैसा क्या बन गया। वही शिव अवतार श्री भगवान हनुमान का नृत्य भी देखने को मिलेगा 
          *आज के प्रसाददाता* 
श्री शिव महापुराण को  जन सहयोग से सफल बनाया जा रहा है। प्रतिदिन अन्नदाता , प्रसाददाता का साथ मिल रहा है। पंचम दिवस पर ग्राम के माजी सरपंच राजेंद्रसिंह राठौड तथा उनके परिवार द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया था।  ग्राम उत्सव समिति की ओर से उन्हें हृदय से आभार। इसी प्रकार आज के *प्रसाददाता श्री रमेश छनीलालजी पटले है*