पिंडकेपार में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा सुनाई जा रही है कथा 2 फरवरी से प्रारंभ हुई है। आज मंगलवार 4 फरवरी को तृतीय दिवस पर चरित्र, सती प्रसंग व श्री शिव पार्वती जी का विवाह किया जा रहा है। बड़े ही धूम धाम से भव्य दिव्य स्वरूप मे विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। भगवान शिव के बारात मे मेहमान बनकर भूत शामिल होने जा रहे हैं। बहुत ही सुंदर झांकी के साथ बारात निकाली जा रही है। ग्राम उत्सव समिति की ओर से सभी भक्तजनों को इस विवाह समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।