कचारगढ़ यात्रा से* गोंदिया - बल्लारशाह ट्रेन हाउसफुल *अतिरिक्त कोच लगाने की,की जा रही मांग* लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

        लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
गोंदिया जिले की ऐतिहासिक कचारगढ़ यात्रा शुरू होने से गोंदिया बल्लारशाह रेलवे लाइन से चलनेवाली यात्री ट्रेनें पिछले दो दिनों से हाउसफुल चल रही हैं। इस लाइन पर स्थित प्रत्येक  रेलवे स्टेशन पर दोपहर व शाम के समय जाने वाली ट्रेनों में लोग धक्का-मुक्की करके चढ़ रहे हैं। एक-एक बर्थ पर सात से आठ सवारियां सफर कर रही हैं। जिसे देखते हुए यात्रियों द्वारा मांग की जा रही है कि कचारगढ़ यात्रा के दौरान यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों की यात्रा सुरक्षित की जाए। 
बता दे की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 फरवरी से 14 फरवरी तक कचारगढ़ यात्रा का आयोजन किया गया है इस यात्रा में भारत के लगभग सभी राज्यों के आदिवासी श्रद्धालु लाखों की संख्या में कचारगढ़ दर्शन करने पहुंचते हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालु ऑन को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यात्री ट्रेनों में देखी जा सकती है अतिरिक्त कोच नहीं होने के कारण यात्रियों को असुरक्षित सफर करना पड़ रहा है। गोंदिया बल्लारशाह रेलवे मार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रेनों में पिछले दो दिनों से यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाने से यात्रियों को अब ट्रेनों का सफर असुरक्षित महसूस हो रहा है। 
ट्रेनों में गेट से लेकर शौचालय तक यात्रियों की खचाखच भीड़ चल रही है। यात्रियों में छोटे बच्चे, बुजुर्ग व निशक्त व्यक्तियों को चढ़ने और आवागमन में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों से जाने वाली सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। रेलवे स्टेशन भी खचाखच भरे हुए हैं। इस मार्ग से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 68802 व  68801 इस यात्री ट्रेनों मे अतिरिक्त कोच लगाने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है।