मुंडीपार में सीमेंट सड़क का भूमि पूजन लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

        लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव तहसील के मुंडीपार ग्राम में सीमेंट सड़क का भूमि पूजन सरपंच प्रेमलता ताई राऊत की अध्यक्षता में जिला परिषद सभापति डॉ .लक्ष्मण भगत के हस्ते किया गया । 
बताया गया कि जन सुविधा योजना अंतर्गत मुंडीपार ग्राम के प्रभाग़  क्रमांक 2 में सीमेंट सड़क का निर्माण किया जा रहा है । जिसका भूमि पूजन ग्राम के सरपंच प्रेमलता ताई राऊत की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला परिषद सभापति डॉ. लक्ष्मण भगत के हस्ते किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मुंडीपार जिला परिषद क्षेत्र के विकास के लिए काम करता रहूंगा। इस क्षेत्र का हर स्तर पर विकास हो इस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।  उद्घाटन के अवसर पर अरविंद के. साखरे (सचिव ग्रामपंचायत मुंडीपार), श्री. भाऊलालजी कटरे (उपसरपंच ग्रामपंचायत मुंडीपार), श्री. जावेदजी खान (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), श्री. दिनेशजी दीक्षित (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार),श्री. चंद्रशेखरजी सहारे (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), श्री. चुनीलालजी चाचरे (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), सौ. शामकलाताई खंडवाये (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), सौ. सरिताताई सुरजोसे (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), सौ. माधुरीताई चौधरी  (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), सौ. भूमेश्वरीताई पारधी (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार) सौ. आम्रपालीताई राऊत (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार), सौ. संगीताताई सरजारे (सदस्य ग्रामपंचायत मुंडीपार),  श्री. सुनिलजी वाघाडे ( लिपिक ग्रामपंचायत मुंडीपार), श्री. रोहितजी पांडे (संगणक परिचलक), श्री. अजयजी नेवारे (ग्रां. पं. परिचर), श्री. रविजी गमधरे आदि उपस्थित थे।