पूरी गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिश बैग से लाखों का गांजा बरामद गोंदिया आरपीएफ टीम की कार्रवाई लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

      लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
सुरक्षित यात्रा के साथ अब तस्करों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी भी ट्रेनों के माध्यम से की जा रही है। तस्करों के लिए  ट्रेन एक सुरक्षित साधन बन रहा है। जिसे देखते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर के दीप चंद्र आर्य के निर्देशों के अनुसार गोंदिया आरपीएफ की टीम आपरेशन नारकोश अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान दरेकसा रेलवे स्टेशन के समय पहुंची पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में लावारिस बैग पाई गई जब उसकी जांच की गई तो डेढ़ लाख रुपए का गांजा पाया गया। जिसे जप्त कर अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कारवाई 11 फरवरी को की गई। 
गोंदिया आरपीएफ के निरीक्षक वी के तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य के निर्देश के अनुसार दुर्ग से गोंदिया रेलवे स्थानक तक ऑपरेशन नारकोश के तहत विशेष निगरानी रखी जा रही है। जब उप निरीक्षक सी के पी टेंभुरनिकर तथा आरपीएफ की टीम अभियान चला रही थी की इसी दौरान दरेकसा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या क्रमांक 12994 पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस के  इंजन के पांचवें जनरल कोच में नीले रंग की एक बैग दिखाई दी। जिसकी यात्रियों से पूछताछ की गई तो यात्रियों ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। जब टीम ने बैग खोली तो बैग में गांजे से भरे चार पॉकेट पाए गए। उक्त ट्रेन गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचते ही नियमों के अनुसार राज्यपत्रित अधिकारी गोंदिया के नायब तहसीलदार नितल  चवरे की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। बरामद गांजे की कीमत 1लाख 64 हजार 480 रुपए आकी गई है। कारवाई के बाद  आगे की कारवाई हेतु गोंदिया जीआरपी को सुपुर्द किया गया। जीआरपी पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।